है मलाल....
है मलाल आज जीने का, आज मरने का मलाल है
है मलाल आज मरने का, आज जीने का मलाल है
अनकही बातों से उठता ये सवाल है
चेहरे पर है चेहरा या सिर्फ मेरा ख़याल है
हकीकत की सादगी भी लगती एक चाल है
ऐतबार से भरी तिजोरी आज फिर कंगाल है
है मलाल आज जीने का, आज मरने का मलाल है
है मलाल आज मरने का, आज जीने का मलाल है
आज उनसे मिले एक अरसा हो गया,
धुंधला रहा वह एहसास जब मैं बांवरा हुआ,
ख्यालों में छिपे अनकहे जसबातों का मलाल है,
शायद हद से ज़्यादा उसे चाहने का मलाल है
है मलाल आज जीने का, आज मरने का मलाल है,
है मलाल आज मरने का, आज जीने का मलाल है
इस उम्र की सुबह एक शाम ढल गई,
गुज़रे वक़्त की कुछ यादें थी, कुछ की कमी खल गई,
उन भूली बिसरी यादों के गुम होने का मलाल है,
सीने के बंद कमरों में कैद काली यादों का मलाल है
है मलाल आज जीने का, आज मरने का मलाल है,
है मलाल आज मरने का, आज जीने का मलाल है
जीने के लिए मिली चंद साँसे उधार में,
आधी खर्च हो गईं, आधी बची इसी इंतज़ार में,
मौत की ख़्वाहिश लिए बैठे को आखिरी साँसों का मलाल है,
बेमौत मरी ज़िन्दगी को छिनी सांसों का मलाल है
है मलाल आज जीना का, आज मरने का मलाल है,
है मलाल आज मरने का, आज जीने का मलाल है
आज दिल के किसी कोने में धूल फांकते अरमान मिले,
ज़िन्दगी की संजीदगी से मायूस, कुछ बेरुखे और बेजान लगे,
इन बंजर हुई बेज़ुबान हसरतों का मलाल है,
शुरू होने पहले ही ख़त्म उड़ान का मलाल है
है मलाल आज जीने का, आज मरने का मलाल है,
है मलाल आज मरने का, आज जीने का मलाल है
..........Inspired from the movie Udaan!
Brilliant.....beyond words!
ReplyDeletenice...i really like the para "aaj unse mile ek arsaa ho gaya....."...udaan movie is definitely an inspiring one..i told puru also to watch it for sure :)
ReplyDeletebhai dil se leekhte to ho shayad dil se sochte bhi ho. yeh frequency likhne ka zara badha dena for it lifts me up. :)
ReplyDelete@ Ritu: ya the movie is realllly awesome
ReplyDelete@ Manjeet: itna down kab se rehne lag gaye tum!! sab theek thaak?